Video: गजब दबंगई! गन्ना समिति के चुनाव में नामांकन पर्चे लेकर भागीं भाजपा विधायक मंजू त्यागी
Lakhimpur Viral Video: लखीमपुर में गन्ना समिति के चुनाव के दौरान भाजपा विधायक मंजू त्यागी की गजब दबंगई दिखाई दी. यहां गन्ना समिति के चुनाव में तमाम लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया था. अफसर नामांकन पर्चे चेक कर रहे थे, तभी भाजपा विधायक मंजू त्यागी की एंट्री होती है और मैडम मेज पर रखे सारे पर्चे लेकर तेज कदमों से निकल जाती है. मंजू त्यागी की इस हरकत पर अफसर भी कुछ समझ नहीं पाते कि आखिरी माजरा क्या हुआ. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.