Ganpati Visarjan: बगैर हाथ लगाए मशीन से गणपति को विसर्जित करने का वीडियो वायरल, लोगों ने उठाए सवाल
Sep 07, 2022, 14:07 PM IST
Ganpati Visarjan: पूरे देश में गणपति विसर्जन की तैयारी हो रही है. लोग भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करने के बाद अब उनके विसर्जन की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मशीन के जरिए बगैर हाथ लगाए भगवान गणेश की मूर्तियों को पानी में विसर्जित किया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या विसर्जन का यह तरीका सही है. बता दें कि कई मौकों पर गणपति विसर्जन के दौरान हादसों की खबर भी आती हैं कि गणपति विसर्जन के दौरान कुछ लोग नदी या तालाब में डूब गए और अगर इस वीडियो की तरह गणपति विसर्जन किया जाए तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है.