गद्दे बनाकर करता था गुजारा, आग ने सब कुछ जलाकर किया खाक WATCH VIDEO
Nov 12, 2022, 12:01 PM IST
Lalitpur Fire: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सदर कोतवाली अन्तर्गत फायर बिग्रेड कार्यालय के पास ही रुई की रजाई बनाने वाले एक गरीब मजदूर की झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग ने झोपड़ी में रखी रुई को जलाकर खाक कर दिया और झोपड़ी भी धूं धूंकर जलने लगी.