Agra News: आगरा की कपड़ा मार्केट में आग का भीषण वीडियो सामने आया, करोड़ों के नुकसान की आशंका
Agra Garments Market Fire: आगरा के थाना कोतवाली और एमएम गेट क्षेत्र के सिंधी बाज़ार में बीती रात कई दुकानों में आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. आग लगने से करोड़ों को रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पहले टोरेंट के बॉक्स में आग लगी थी, जिससे दुकानों में आग फैल गई. घटना से दुकानदारों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है.