Gaurikund landslide: गौरीकुंड में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही, तीन की मौत और 19 लापता
Aug 04, 2023, 20:18 PM IST
Gaurikund landslide: उत्तराखंड के गौरीकुंड में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही का आलम है. अब तक तीन शव बरामद कर लिए गए हैं और 19 लापता हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इसका संज्ञान ले रहे हैं.