Ram Bhajan: इस जर्मन सिंगर ने राम भजन गाकर जीत लिया भक्तों को दिल
Ram Bhajan By German Singer: अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के लेकर देश में ही नहीं विदेश में हर्ष और उल्लास दिखाई दे रहा है. हिंदी के अलावा कई दूसरी भारतीय भाषाओं में राम भजन रिलीज हो रहे हैं तो वहीं अब जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने भी श्रीराम के प्रति अपनी भक्ति जाहिर की है.