Shahzar Rizvi Accident: गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे शूटर शहज़ार रिजवी
Jun 18, 2022, 17:45 PM IST
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी शहजार रिजवी आज गाजियाबाद में एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे. उनकी कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई. अगर कार के एयरबैग्स नहीं खुलते तो ड्राइवर और शहजार रिजवी बुरी तरह से घायल हो जाते. बता दें कि शहजार रिजवी मेरठ के मवाना से दिल्ली आ रहे थे इसी दौरान गाजियाबाद इलाके में यह हादसा हो गया. गौरतलब है कि शहजार रिजवी 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के खिलाड़ी हैं, और देश को कई अंतर्राष्ट्रीय पदक दिला चुके हैं. 2018 में मेक्सिको में आयोजित हुए ISSF World Cup में शहजार रिजवी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की तरफ से खेलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद वो विश्व रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गए थे.