Ghaziabad News: गाजियाबाद के भाजपा नेताओं की कलेक्टर को लिखी चिट्ठी वायरल, सीएम से मुलाकात के दौरान अपमान का लगाया आरोप
Ghaziabad BJP Leaders Viral Letter: गाजियाबाद के भाजपा नेताओं ने डीएम राकेश कुमार पर अपमान का आरोप लगाया है. उन्होंने डीएम को चाय के पैसे लौटाते हुए एक चिट्ठी लिखी है जो वायरल होते हुए सीएम कार्यालय तक पहुंच गई है. दरअसल मामला सीएम योगी ग़ाज़ियाबाद दौरे से जुड़ा है, रविवार को उन्हें गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में शामिल होना था. इस दौरान वो जल निगम के गेस्ट हाउस में रुके थे, सुबह नौ बजे बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, पूर्व विधायक रूप चौधरी समेत कई स्थानीय नेता सीएम से मिलने पहुंचे थे. लेकिन डीएम राकेश कुमार ने उन्हें काफी देर बैठाये रखा और सीएम से मिलने नहीं दिया. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि डीएम राकेश कुमार ने उन्हें चाय पिलाने का उलाहना भी दिया.