couple video: खुल्लम खुल्ला कपल लड़ा रहा इश्क, हेलिकॉप्टर की रफ्तार में उड़ा रहा था बाइक
Ghaziabad Video: ये वायरल वीडियो गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन रोड पर सिटी फॉरेस्ट के पास की है. जहां एक बाइक सवार अपनी जान के साथ-साथ दूसरे की भी जान को जोखिम में डाल रहे है. वीडियो मे देखाई दे रहे युवक के साथ एक लड़की भी नजर आ रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ ट्रैफ़िक पुलिस संज्ञान ले और स्टंटबाजों का इलाज करें.