Ghaziabad: छोटे बच्चे ने अपहरणकर्ताओं को चखाया मजा, काट कर ऐसे भाग छूटा
Nov 29, 2022, 08:36 AM IST
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में एक बच्चे बहादुरी के सामने बदमाश उसका अपहरण करने में नाकाम रह गए. बच्चा अपहरणकर्ता का हाथ काट कर उनके चंगुल से भाग छूटा और सकुशल घर पहुंच गया. यह घटना है गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके की, जहां बीते शनिवार एक व्यापारी के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था. यहां आयुध निर्माण फैक्ट्री के बाहर से व्यापारी के 11 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया गया था. 11 साल का आरव साइकिल से रेलवे रोड पर सब्जी लेने गया था तभी कार सवार बदमाशों ने उसको साइकिल समेत एक कार में खींच लिया. 11 वर्षीय आरव के मुताबिक वह चार -पांच बदमाश थे. इसी दौरान जब एक बदमाश फोन पर बात करने लगा तो 11 वर्षीय आरव ने एक बदमाश का हाथ काट लिया और वहां से भाग छूटा.