VIDEO: गाजियाबाद कोर्ट में जज से हाथापाई पर उतरे वकील, फिर पुलिस ने कोर्ट के भीतर चलाई लाठियां
Ghaziabad Court Video: गाजियाबाद जिला कोर्ट में मंगलवार को भारी हंगामा देखने को मिला, जब जज से वकीलों ने हाथापाई की कोशिश की. माहौल बिगड़ता देख जज ने पुलिस बुला ली, जिसने वकीलों के उपद्रव के बीच लाठीचार्ज किया. इसमें कई वकील घायल हुए हैं. इसका वीडियो सामने आया है. कोर्ट के भीतर जज से बदसलूकी और वकीलों के हंगामे का यह मामला तूल पकड़ सकता है. बार एसोसिएशन के संज्ञान में भी यह केस आया है. देखने होगा कि क्या इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज की जाती है या नहीं.