Viral Video: दारू पार्टी, बर्थडे और गोलियों की तड़तड़ाहट, ये रोड है या हुड़दंगियों का अड्डा
Feb 07, 2023, 15:00 PM IST
Ghaziabad Elevated Road Firing Video: गाजियाबाद का एलिवेटेड रोड हुड़दंगियों का अड्डा बनता जा रहा है. कभी यहां कोई बीच सड़क पर कार रोककर केक काटता है, कोई डांस पार्टी करता है तो दारू पार्टी कर गले में बंदूक डालकर हुड़दंग मचाता है. वीडियो वायरल होते हैं तो आरोपियों की पहचान होने पर कार्रवाई भी होती है. लेकिन हैरत की बात यह है कि ऐसी घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही है. थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी कर मार्ग अवरुद्व करते हुए लोगों की जान को खतरे मे डालकर केक काटने वाले 10 युवक गिरफ्तार किए हैं.