VIDEO: देखते ही देखते `उड़ा` दिया पर्स, CCTV में कैद हुई करतूत
Dec 24, 2020, 16:45 PM IST
यूपी के गाजियाबाद के तुराबनगर बाजार की एक दुकान में एक महिला सामान की खरीदारी कर रही है तभी महिल उसके साथ-साथ चलती है और सामान खरीद रही दूसरी महिला के बैग में हाथ डालकर पर्स चुरा लेती है. चोरी की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें चोरी की ये करतूत.