Ghaziabad video: गाजियाबाद के नामी रेस्टोरेंट में समोसे में निकली मेंढक की टांग, हंगामे के बाद खाद्य विभाग की टीम पहुंची
गाजियाबाद के इंदिरापुरम से एक घटना सामने आ रही है जहां मिठाई की दुकान में युवक ने हंगामा मचा दिया. हंगामा मचाने की वजह यह थी कि समोसे में मेंढक की टांग निकली. दरअसल, युवक ने इंदिरापुरम की एक नामी दुकान से समोसे लिए लेकिन उन समोसो में मेढ़क की टांग निकली जिसका पता चलते ही ग्राहकों ने दुकान में हंगामा मचा दिया. हंगामा देख पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया और दुकान के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया. वहीं पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लिया है.