Ghaziabad Loot: चाकू और बंदूक से व्यापारी पर किया लूटेरों ने वार, मरते दम तक नहीं छोड़ा बैग
Sep 06, 2022, 13:53 PM IST
Ghaziabad Loot: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के शंकर विहार इलाके में बीती रात बेखौफ बदमाशों ने लूट के दौरान एक सर्राफ व्यापारी की हत्या कर दी.लूट के दौरान बदमाशों ने व्यापारी पर चाकूओं से वार किया और करीब 4 राउंड फायरिंग भी की. बताया जा रहा है कि हमले में मारे गए व्यापारी ने लूटेरो से जमकर लोहा लिया बदमाशों की गोली लगने के बाद भी व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ा. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि व्यापारी ने अपने जान दे दिए लेकिन हाथ से बैग नहीं छोड़ा. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश से आगे की पूछताछ कर हत्या कर भागे आरोपी की तलाश की जा रही है.