संकटमोचक बने हनुमान! गंगनहर में डूब रहे बंदर की ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

Oct 31, 2022, 17:27 PM IST

Hanuman Ji ne Bachayi Bandar Ki Jaan: गाजियाबाद (ghaziabad monkey rescue) की मुरादनगर में मौजूद गंग नहर में एक बंदर जा गिरा. बंदर ने पानी से निकलने की काफी कोशिश कीं लेकिन वो बाहर नहीं निकल सका. इसी बीच उसे नहर के बीच में मौजूद हनुमान जी मूर्ति नजर आई, जिससे वह लिपट गया. इस तरह संकटमोचन हनुमान जी ही इस बंदर का सहारा बने. घंटो तक ये बंदर प्रतिमा से चिपककर बैठा रहा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बंदर को नहर से बाहर निकाल लिया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link