Ghaziabad: `गंदे पानी में देर तक ना रुकना`, छठ पूजा पर अफसर की नसीहत पड़ी भारी! देखें Video
Oct 29, 2022, 12:47 PM IST
Ghaziabad: गाजियाबाद में हिंडन छठ घाट पर निरीक्षण को पहुंचे नगर आयुक्त ने छठ पूजा करने वालों को एक बड़ी हिदायत दी. बताया जा रहा है कि घाट के गंदे पानी को देखते हुए आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने श्रद्धालुओं को नदी में कम देर खड़ा होने की सलाह दे दी और इसके साथ-साथ नदी में पूजा पाठ करने के बाद अपने आप को साफ पानी से धोने की सलाह देते हुए नजर आए.