गाजियाबाद नगर निगम में कौन बनेगा महापौर, जानें निकाय चुनाव की सीट का पूरा समीकरण
May 05, 2023, 18:54 PM IST
गाजियाबाद नगर निगम चुनाव 11 मई को होना है. बीजेपी का लंबे समय से इस नगर निगम पर कब्जा है. मोदी नगर नगर, मुराद नगर, लोनी, खोड़ा की नगर पालिका और निवाड़ी, पतला, फरीदनगर, डासना नगर पंचायत सीट पर भी मुकाबला हो रहा है. गाजियाबाद में 100 वार्ड हैं.