Ghaziabad news: मिशनरी स्कूल के छात्र को जय श्री राम लिखना पड़ा भारी, टीचर ने मुंह पर पोत दिया व्हाइटनर
Dec 04, 2023, 22:27 PM IST
Ghaziabad news: गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में स्थित होली ट्रिनिटी नाम के मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा सातवीं के छात्र इशांत चौहान ने अपनी डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया. जिससे टीचर नाराज हो गई और उस छात्र के चेहरे पर व्हाइटनर पोत दिया. स्कूल प्रशासन ने टीचर को निलंबित कर दिया.