Ajnara Society Video: गाजियाबाद की नामी सोसायटी में लगी भयानक आग, लपटों ने कई मंजिलों को घेरा
राज नगर एक्सटेंशन की अजनारा सोसाइटी के फ्लैट में लगे ए सी के आउटर यूनिट में लगी आग. गाजियाबाद थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन अजनारा सोसायटी के फ्लैट की बालकनी में लगी आग। AC के आउटरयूनिट में लगी आग। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। सोसाइटी में फायर सेफ्टी सिस्टम से आग पर पाया गया काबू। जानकारी केमुताबिक दमकल विभाग को नहीं दी गई सूचना।