Ghaziabad News: महिंद्रा थार की बोनट पर बैठी `दुल्हन`, अदाओं से किये सैकड़ों दिल घायल
Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद में यातायात नियमों को ताक पर रखकर रील बनाने का सिलसिला जारी है. ताजा वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वैशाली चौधरी का है. इस वीडियो में वैशाली दुल्हन के आउटफिट में चलती हुई थार गाड़ी की बोनट पर अपनी अदाएं दिखाते नजर आ रही है. तो वहीं दूसरे वीडियो में एक लड़का कार की सनरूफ से निकलकर अपनी बॉडी की नुमाइश कर रहा है. दोनों ही गाड़ियों की नंबर वीडियो में ढके हुए हैं ताकि चालान के लिए उनकी पहचान ना की जा सके.