Ghaziabad: इलेक्ट्रिक कार को चोरों ने किया `बेकार` ईंटों पर खड़ी कर उड़ा ले गए चारों टायर
Jan 29, 2023, 15:00 PM IST
Ghaziabad: ईंटों पर खड़ी इस नई नवेली गाड़ी की देखकर आप चौकियेगा नहीं, यह गाड़ी किसी मिस्त्री की दुकान पर नहीं बल्कि मालिक के घर के बाहर खड़ी है. दरअसल गाजियाबाद में चोरी की यह अनोखी वारदात सामने आई है, जहां चोर कार को ईटों पर खड़ा कर चारों टायर चुराकर रफूचक्कर हो गए. देखिए वीडियो.