हाई सिक्योरिटी सोसायटी में दिनदहाड़े लूट, पानी पीने के बहाने घुसे बदमाश, देखें VIDEO
Oct 18, 2022, 11:54 AM IST
loot video : सोशल मीडिया में एक हाई सिक्योरिटी वाली सोसायटी (RWA Society) का वीडियो सामने आया है, जिसमें पानी पीने के बहाने एक वर्दी वाला शख्स एक फ्लैट से पानी मांगता है और मौका मिलते ही उसका गला दबाता है और साथियों समेत लूट को अंजाम देता है.