Bribe Viral Video: गाजीपुर में घूस लेने के बाद लेखपाल बोला-काम हो गया! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Nov 04, 2022, 14:00 PM IST
गाजीपुर के मरदह कानूनगो क्षेत्र के बहलोलपुर हल्का के लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति 500 और 100 रुपये की नोटों को मोड़कर लेखपाल के हाथ में पकड़ाकर आगे बढ़ जाता है. इसके बाद लेखपाल एक आदमी से बातचीत में काम हो जाने की बात करते हुए रुपये को गिनता दिख रहा है. अब वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की गई है.