Video: शिव मंदिर महिलाओं संग भजन-पूजा, पिता अफजाल अंसारी के लिए नुसरत का चुनाव प्रचार वायरल
Afzal Ansari Daughter Nusrat Viral Video: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट इस चुनाव की चर्चित सीटों में से एक है क्योंकि यहां सपा ने माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया है. और खास बात है यह है कि पिता अफजाल अंसारी के लिए उनकी बेटी नुसरत गजब का प्रचार कर रही हैं. डोर टू डोर प्रचार के अलावा नुसरत शिव मंदिर में महिलाओं को साथ भजन कीर्तन करती दिखीं, जाहिर है अपने पिता के लिए प्रचार में नुसरत कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं.