Watch: SP के निर्देश का दिखा असर, महिला थानाध्यक्ष ने दरोगा का काटा चालान
Aug 08, 2022, 04:18 AM IST
गाजीपुर में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है और ये भी कहा गया है कि जो भी नियम कानून का उल्लंघन करता पाया जाए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं. इसी क्रम में महिला थानाध्यक्ष रेनू यादव द्वारा मिश्रबाजार चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहनों को चेक किया जा रहा था. जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. बिना हेलमेट के दरोगा बाइक चला रहे थे, जिन्हें महिला थानाध्यक्ष ने रोका और नियम विरुद्ध बाइक चलाने को लेकर उप निरीक्षक की बाइक का चालान काट दिया. वहीं, मौके पर मौजूद फोटोग्राफर ने इस मामले को कैमरे में कैद किया तो इस रिकार्डिंग पर पुलिस वालों की निगाह पड़ गई और एसआई ने आकर कैमरा बंद कर दिया. देखें वीडियो...