SP MLA Video: नशा उतर जाई... सपा के दबंग विधायक हाथ उठाते हुए एसडीएम की तरफ लपके
Oct 18, 2024, 23:36 PM IST
SP MLA Video: उत्तर प्रदेश के घोसी से सपा विधायक की दबंगई का वीडियो सामने आई है. जहां उन्होंने एसडीएम की बांह पकड़ धक्का देते हुए कार में बैठा दिया. यही नहीं कार में बैठाते हुए घोसी से सपा विधायक सुधाकर सिंह ने एसडीएम को धमकाते हुए मुंह पर उंगली रखते हुए चुप रहने का इशारा भी किया. यह पूरी वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. देखते ही देखते थोड़ी देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. देखें वीडियो.