राजस्थान के इस शहर में `भुल भुलैया` जैसी `मोंजुलिका` देखी गई, वीडियो वायरल
Jan 10, 2023, 10:18 AM IST
Scary Video: बॉलीवुड की मशहूर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया की मोंजुलिका तो आपको याद ही होगी जो पुरानी हवेली में यहां वहां भटकती रहती थी. कुछ ऐसी ही मोंजुलिका भरतपुर की हवेली में लोगों को डराती हुई देखी गई है. जाहिर है ये प्रैंक वीडियो ही होगा, क्योंकि जिस तरह से इसे शूट किया गया है वह पूरी तरह से नियोजित लगता है, मगर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. गौरतलब है कि ज़ी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.