Bizarre Video: ना गोली ना बंदूक... अपनी मशीनगन जैसी आवाज से दुश्मन के छक्के छुड़ा देता है ये कीड़ा
Giant Bug of the World: ये दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है. Malaysian Katydid नाम का कीड़ा दुनिया का सबसे बड़ा शाकाहारी कीड़ा कहा जाता है. और सबसे हैरान करने वाली होती है इसकी आवाज. ये कीड़ा मशीनगन से गोलियां चलने जैसी आवाज निकालता है. जाहिर है खतरे वक्त ये आवाज इसके बड़े-बड़े दुश्मनों की छक्के छुड़ा देती होगी.