VIDEO: तालाब के किनारे माद बनाकर रह रहा था विशालकाय मगरमच्छ, ऐसे किया गया रेस्कयू
Jun 17, 2022, 00:27 AM IST
मिरजापुर जिले के मुस्किरा गांव में एक तालाब में वर्षों से एक मगरमच्छ रह रहा था. तालाब सुख जाने के बाद भी तालाब के किनारे माद बना कर मगरमच्छ कई वर्षों से डेरा जमाए हुए था. इसकी वजह से तालाब के आस-पास रहने वाले लोगों मे दहशत थी. आज वन विभाग कि टीम ने जेसीबी की मदत से खुदाई कर घण्टों मश्क्कत के बाद मगरमच्छ को बाहर निकला. रस्सियों के सहारे पकड़ कर उसे सुरक्षित सिरसी डैम में छोड़ दिया गया.