Amazing Video: OMG! क्रूज शिप है या पूरा शहर, इसमें रह सकते हैं 60 हजार लोग
Nov 23, 2022, 07:54 AM IST
City Like Giant Cruise Ship: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विशालकाय जहाज की तस्वीरें हैं. जानकारी के मुताबिक यह जहाज सऊदी अरेबिया ने 5 बिलियन डॉलर की लागत से बनाया है, और यह पूरा एक तैरता हुआ शहर है. बताया जा रहा है यह किसी भी बंदरगाह में दाखिल नहीं हो पाएगा और इस शिप में 60000 लोग रह सकते हैं.