CCTV Video: फिल्मी स्टाइल में गिरा-गिराकर मारा, युवती ने शोहदे को याद दिला दी नानी
Amroha/Vineet Agarwal: अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र से एक मनचले की पिटाई का सीसीटीवी वायरल हुआ है. वीडियो में एक युवती मनचले को सड़क पर गिरा-गिराकर फिल्मी स्टाइल में बुरी तरह से पीट रही है. बताया जा रहा है कि मनचले ने युवती से छेड़खानी की थी जिसके बाद युवती ने मनचले की वहीं धुनाई कर उसे अच्छी तरह से सबक सिखा दिया.