Girl Viral Video: विषकन्या से कम नहीं ये दीदी, देखिये पल भर में कैसे पकड़ लिए दो सांप
Girl Catching Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर सांप पकड़ती हुई एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग लड़की की तुलना प्राचीन काल की विषकन्याओं से कर रहे हैं. वीडियो में देखिए कैसे एक लड़की बगैर किसी साधन के दो-दो सांपों को पलक-झपकते ही अपने काबू में कर लेती है.