Viral Video: पेट्रोल पंप पर किशोरी से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Jan 28, 2023, 13:09 PM IST
उत्तर प्रदेश में छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बांदा में सरेआम पेट्रोल पंप पर एक किशोरी से छेड़छाड़ का वीडियो सामने आया है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है. बता दें कि मामला नरैनी से कालिंजर मार्ग का है. जहां गुढ़ा ग्राम पंचायत के पास पेट्रोल पम्प पर ये घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति अपने बेटी को लेकर के पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवालने पहुंचता है. इसी दौरान पास में मौजूद एक युवक बाइक में पीछे बैठी किशोरी के साथ छेड़छाड़ करता है. इस दौरान ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. मामले की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है. बता दें कि एंटी रोमियो स्क्वायड पुलिस द्वारा इस अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. देखें वीडियो...