भोजपुरी गाने `बलम Coca Cola पिला दो` लड़की ने इंटरनेट पर लगाई आग, वीडियो वायरल
May 04, 2022, 21:36 PM IST
सोशल मीडिया पर भोजपुरी गान पर डांस के ढेरों वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो को यूजर्स काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धमाका कर रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की भोजपुरी गाने 'बलम Coca Cola पिला दो' पर डांस कर रही है. उसका डांस और अदाएं देखकर आप खुद को बार-बार यह वीडियो देखने से नहीं रोक पाएंगे. आप भी उसके एक्सप्रेशंस के कायल हो जाएंगे. देखें वीडियो...