VIDEO: `हो जाएगी काली तू तेरा काला भरतार से`..पर देवरानी-जिठानी ने मिलाई ताल से ताल, झूम उठे सब लोग
Dec 14, 2022, 15:36 PM IST
सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. खासकर लड़कियों के डांस के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोग काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की हरियाणवी गाने हो जावेगी काली तेरा काला भरतार से....पर गजब डांस कर रही है. Watch वायरल वीडियो....