सर पर हेलमेट पहनकर लड़की ने जो हिलाया यूपी-एमपी और पटना, पीछे खड़ी आंटियां देखती रह गईं ठुमके
Sep 03, 2022, 15:27 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया (social media) पर यह डांस (dance) वीडियो (video) काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. एक लड़की सर पर हेलमेट लगाकर जींस के ऊपर लंहगा डालकर हिला दूं यूपी, हिला दूं एमपी जो मारूं मैं ठुमका गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है. हर कोई लड़की के डांस की जमकर तारीफ कर रहा है.आप भी देखिए यह शानदार वायरल डांस वीडियो....