Viral Video: बर्थडे बैश में ऐसा नाची लड़की, वीडियो देख कहेंगे- भला ऐसी भी क्या पागलपंती
Accident Viral Video: कभी-कभी खुशी के मौके पर कुछ लोग ऐसी पागलपंती वाली हरकत कर बैठते हैं कि जान भी जा सकती है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में दिखाई देता है. देखिये मस्ती से डांस करते हुए एक लड़की खिड़की पर चढ़ गई और फिर अचानक हाथ फिसलने से बिल्डिंग के बाहर नीचे जा गिरी.