Watch Video: `Say Na Say Na` गाने पर डांस कर प्रियंका को मात देती नजर आई, लड़की के एक्सप्रेशंस भी हैं कमाल
Jun 22, 2022, 20:18 PM IST
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक खूबसूरत सी लड़की बॉलीवुड फिल्म ब्लफमास्टर के गाने पर डांस कर रही है. उसका डांस काफी शानदार है. अपने डांस के जरिए वह प्रियंका चोपड़ा को भी मात देती दिखाई दे रही है. ब्लैक प्लाजो सूट में वह बहुत प्रिटी लग रही है. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देख आपका भी मन नहीं भरेगा, आप बार-बार उसका डांस देखेंगे. देखें वीडियो...