नोरा फतेही के `Dilbar` गाने पर लड़की ने किया ऐसा डांस, लोग रह गए हैरान!
Dec 30, 2021, 11:48 AM IST
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़की का नोरा फतेही (Nora Fatehi Video) के गाने पर डांस करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. नोरा फतेही के सुपरहिट गाना दिलबर-दिलबर (Nora Fatehi Dilbar Song) पर स्कूल में एक लड़की ने धमाल मचाया दिया. लड़की का ये गजब का डांस लोगों को बेहद पंसद आ रहा है. बता दें, लड़की ने बिल्कुल वैसे ही डांस किया है जैसा कि नोरा फतेही ने फिल्म में किया है.