लड़की ने हरियाणवी गाने `बावन गज का दामन` पर बेली डांस कर मचाई खलबली, वीडियो हुआ वायरल
Apr 22, 2022, 22:00 PM IST
हरियाणवी गाने 'बावन गज का दामन' पर आपने डांस के कई वीडियो देखे होंगे. यह शानदार गाना सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आता है. तभी तो इस गाने के डांस रील तेजी से वायरल होते हैं. आज हम आपके लिए ऐसा ही एक वायरल वीडियो लेकर आए हैं, लेकिन यह जरा हटकर है. इसमें आप इस हरियाणवी गाने पर एक लड़की का धांसू बेली डांस देखकर दंग रह जाएंगे. देखें वीडियो...