Video: नहीं मिला बहन को बेहतर इलाज, बाढ़ से लाचार भाई का रुला देने वाला वीडियो वायरल
Video: लखीमपुर खीरी में शारदा और घाघरा नदी का कहर जारी है. बाढ़ की विभीषिका के बीच एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. जहां एक भाई अपनी बहन का शव कंधे पर लेकर जाता दिख रहा है. 5 किलोमीटर तक भाई अपनी बहन का शव कंधे पर लादकर गांव पहुंचा. दरअसल, बाढ़ के चलते रेलवे ट्रैक टूट चुका है. वहीं सड़कें जलमग्न हैं. मामला पलिया इलाके का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, 12वीं की छात्रा दो दिनों से बीमार थी. जिसके चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लड़की की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर बड़े अस्पताल के लिए डॉक्टर्स ने रेफर किया, लेकिन बाढ़ के चलते ट्रांसपोर्टेशन बंद था. जिससे लड़की को बेहतर इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई. वीडियो देखें