राजस्थान के सीकर से पाकिस्तान के लाहौर भाग रही लड़की जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई
Jul 29, 2023, 13:54 PM IST
पाकिस्तान भाग रही थी एक और अंजू, एयरपोर्ट पर धरी गई.राजस्थान के सीकर से मामला सामने आया. सीकर के श्रीमाधोपुर की लड़की पाकिस्तान के युवक से प्रेम.इंस्टाग्राम पर दोस्ती में लाहौर के असलम को दिल दे बैठी. असलम ने उसे बुर्का पहनकर लाहौर आने के लिए कहा.जयपुर एयरपोर्ट पहुंची बिना पासपोर्ट और वीजा के.