गर्लफैंड का ब्वॉयफ्रैंड से गंदा मजाक, वायरल हो गया वीडियो
हमेशा ब्वॉयफ्रैंड ही मजाक नहीं करते, गर्लफ्रैंड भी करती हैं. ऐसा ही एक मजाक लड़की ने किया और वो पॉलीथिन में रखे कूड़े के ढेर की तरह बैठ गई और अचानक जब वो पहुंचा तो उठकर खड़ी हो गई. फिर लड़के की हालत देखने वाली थी.