Viral Video: दुल्हन की पोशाक में लड़की ने स्कूटी चलाकार बनाई रील, अब उपहार देने के लिए पुलिस कर रही तलाश
Bride Riding Scooty Video: सोशल मीडिया पर हिट और लाइक्स पाने के लिए युवा पीढ़ी क्या कुछ नहीं कर रही है. एक लड़की ने तो दुल्हन के कपड़े पहन स्कूटी चलाते हुए रील बनाई और इस दौरान उसने यातायात के नियमों की भी परवाह नहीं. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस तक भी पहुंचा. जिसके बाद पुलिस अब स्कूटी और लड़की दोनों की तलाश कर रही है ताकि उसे चालान सौंपा जा सके.