Haryanvi Dance: सपना चौधरी के गाने पर लाल साड़ी में देसी गर्ल का जोशीला डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो कर रहा धमाल
Aug 22, 2023, 16:00 PM IST
Sapna Choudhary Haryanvi Dance: बात जब हरियाणवी डांस की आती है तो सपना चौधरी का नाम सबसे ऊपर आता है. इसीलिए रील बनाने वालों की पहली पसंद सपना का डांस होता है. लेकिन कुछ कॉन्टेंट क्रिएटर के एनर्जी लेवल को तो सपना भी मैच नहीं कर पाएगी. यकीन ना हो तो लाल साड़ी वाली इस युवती का डांस देख लो.