अयोध्या में सरयू नदी में लड़की ने अश्लील डांस कर बनाई रील, राम की पैड़ी का वीडियो वायरल
Jun 26, 2023, 22:00 PM IST
Ayodhya ka Video: राम की पैड़ी पर सरयू में युवती का नृत्य करते हुए वीडियो वायरल, युवती बना रही रील,वीडियो में फिल्मी गाने पर नृत्य कर रही है युवती। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है युवती का रील। धार्मिक स्थल पर फिल्मी गाने पर बनाई गई विडियो को देखकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कर रहे हैं लोग कमेंट।