अद्भुत कलाकारी ! 10008 राम नाम लिख बना दिया राम दरबार, वीडियो हो रहा वायरल
Ram Darbar Video: अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है जिसे देखते हुए दुनियाभर में सनातनी राम भक्ति में लीन है. राम भक्त तरह-तरह राम भक्ति को जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो में ही देख लीजिए. एक लड़की ने राम नाम 10008 बार लिखकर राम दरबार का अद्भुत चित्र बनाया है.