नोएडा में मेट्रो ट्रेन में घुसी `मंजुलिका`, यात्रियों की हालत हुई खराब
Jan 24, 2023, 11:36 AM IST
Manujlika in Metro Viral Video: नोएडा मेट्रो ट्रेन में लोगों की हालत उस वक्त खराब हो गई जब मंजुलिका जैसी दिखने वाली लड़की यहां वहां घूमने लगी. ये वीडियो नोएडा मेट्रो का बताया जा रहा है. जहां एक लड़की फिल्म भूल भुलैया की मंजुलिका बन कर मेट्रो में बैठ कर लोगो को डरा रही थी. ये वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन के संज्ञान में आया है. और इसकी जांच की जा रही है.