Mahakumbh Viral Video: एयर होस्टेस ने बताया लाखों की नौकरी छोड़ क्यों बनी साध्वी, महाकुंभ से वीडियो वायरल
Airhostess Mahakumbh News: महाकुंभ की सुंदर साध्वी के बाद अब एक एयर होस्टेस का वीडियो महाकुंभ से वायरल हो रही है. महाकुंभ में जब साध्वी के कपड़ों में घूम रही एयर होस्टेस से पूछा गया कि एयर होस्टेस बनना लाखों लड़कियों का सपना होता है लेकिन आप ऐसी नौकरी छोड़ साध्वी क्यों बनना चाहती हैं तो इस पर साध्वी ने जो जवाब दिया वह हैरान करने वाला था.